scorecardresearch
 

हिंद महासागर में समुद्री लुटेरों ने इटली के तेल टैंकर पर किया कब्‍जा

संदिग्ध सोमालियाई जलदस्युओं ने मंगलवार को एक इतालवी जहाज का अपहरण कर भारत के 17 और इटली के पांच नाविकों को बंधक बना लिया.

Advertisement
X

संदिग्ध सोमालियाई जलदस्युओं ने मंगलवार को एक इतालवी जहाज का अपहरण कर भारत के 17 और इटली के पांच नाविकों को बंधक बना लिया.

Advertisement

जहाजरानी निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेलवाहक जहाज ‘साविना केइलिन’ का जलदस्युओं ने भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर अपहरण कर लिया. उस पर चालक दल के 22 सदस्य सवार थे.

उन्होंने कहा कि अपहृत किये गये लोगों में भारत के 17 और इटली के पांच नागरिक शामिल हैं. महानिदेशालय बाद में अन्य विवरण जारी करेगा. जल दस्युओं का यह हमला लक्षद्वीप के निकट भारतीय प्रशासन द्वारा 24 डकैतों की गिरफ्तारी के दो दिन बाद हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement