आईआईटी कानपुर में इस वर्ष 929 छात्रों में से 522 छात्रों को कैम्पस प्लेसमेंट के तहत नौकरी मिली और इन छात्रों को सात से तीस लाख रूपये प्रति वर्ष का पैकेज का प्रस्ताव मिला है.
आईआईटी के निदेशक प्रो संजय गोविंद धांडे ने जारी एक बयान के अनुसार संस्थान में दो दिसंबर से कैम्पस प्लेसमेंट के लिये बहुराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कंपनियों ने आना आरंभ किया और करीब 120 कंपनियों ने इस दौरान संस्थान के विभिन्न कोर्सो में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के साक्षात्कार लिये.
इस बार संस्थान के करीब एक हजार छात्र छात्राओं ने प्लेसमेंट कार्यालय में अपना पंजीकरण कराया है. इसमें से 450 अंडर ग्रेजुएट छात्र, 550 पोस्ट ग्रेजुएट छात्र शामिल थे, लेकिन 929 छात्रों ने ही प्लेसमेंट में हिस्सा लिया. इन 929 छात्रों में से 522 को नौकरियां मिल गयी है और इनका पैकेज सात से तीस लाख के बीच है.
आईआईटी के कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के एम. टेक. छात्रों का प्लेसमेंट 100 प्रतिशत रहा और इस विभाग के सभी छात्रों को राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी मिल गयी. इसी तरह संस्थान के अन्य विभागों में छात्रों का प्लेसमेंट प्रतिशत पहले के मुकाबले काफी अच्छा रहा.