scorecardresearch
 

नेपाल विमान हादसा: 10 भारतीय सहित सभी 19 यात्री मरे

यात्रियों को पहाड़ भ्रमण कराकर लौट रहा एक छोटा विमान काठमांडू के समीप ललितपुर जिले की कोटडंडा पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार 10 भारतीयों समेत सभी 19 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X
नेपाल विमान हादसा
नेपाल विमान हादसा

Advertisement

नेपाल में यात्रियों को दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट के चारों तरफ की सैर कराकर लौट रहा एक छोटा विमान आज काठमांडो के समीप ललितपुर जिले की कोटडंडा पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसके टुकड़े टुकड़े हो गये और उस पर सवार 10 भारतीयों समेत सभी 19 लोगों की मौत हो गई.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें 

नेपाल के नागरिक विमानन प्राधिकरण के मुताबिक, आज सुबह स्थानीय समायुनासार करीब सात बज कर तीस मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त ‘बीचक्राफ्ट’ (बीएचए 103) निजी कंपनी बुद्धा एयरलाइन का है.
फरीदाबाद विमान हादसे की तस्‍वीरें | भय का माहौल
अधिकारियों ने बताया कि 10 भारतीयों समेत विमान में सवार सभी 19 यात्रियों की इस दुर्घटना में मौत हो गई. मारे गये लोगों में भारतीयों के अलावा दो अमेरिकी और एक जापानी नागरिक शामिल हैं .

Advertisement

इस दुर्घटना में बचे एक नेपाली यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अस्पताल में उसने भी दम तोड़ दिया.
24 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में दिनभर की खबरें | पढ़ें
प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बचाव समन्वय केंद्र के मुताबिक, 13 विदेशियों के अलावा विमान में चालक दल के तीन सदस्य तथा तीन नेपाली नागरिक भी सवार थे.
फोटो: नेपाल में विमान हादसा, सभी 19 लोग मरे 
पर्यटकों को माउंट एवरेस्ट समेत दूसरी उंची पर्वत चोटियों को दिखाने ले गया विमान काठमांडो लौटते समय नियंत्रण टावर से संपर्क टूटने के कुछ ही मिनट बाद ललितपुर जिले की कोटडंडा पहाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इलाके में खराब मौसम की वजह से राहत और बचाव कार्य में बड़ी बाधा आ रही है .

दुर्घटना में मारे गए भारतीयों की पहचान पंकज मेहता और उनकी पत्नी छाया और आठ लोग तमिलनाडु के थे जिनकी पहचान एम वी मारथचलम, एम मनिमारन, वी एम कनाकसबेसन, ए के कृष्णन, आर एम मिनाक्षी सनसारम, के थियागराजन, टी धानसेकरन और काटूस महालिंगम के रूप में हुई है. मेहता (57) काठमांडो में यूनिसेफ के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख थे. यहां मेहता के सहयोगियों ने बताया कि यह दंपति पिछले तीन साल से यहां पर था और वे संभवत: गुजरात से आये थे.

Advertisement

होटल गैंड्र के सेल्स मैनेजर फूर्बा शेरपा के मुताबिक तमिलनाडु के आठ पर्यटक उनके होटल में ठहरे हुए थे. दुर्घटना में मारे गये दो अमेरिकी लोगों की पहचान एंड्रयू वडे और नटालिये नेल्सन के रूप में हुई है जबकि जापानी नागरिक का नाम उजिमा तोशिनोरी है.

मुख्य जिला अधिकारी रत्न राज पांडे ने कहा कि सिमरिक एयरलाइन का एक हेलीकाप्टर दुर्घटनास्थल कोटडंडा में उतरा और शवों को काठमांडो लेकर आया. नेपाल के उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री विजय कुमार गछादर ने यहां हवाई अड्डे का दौरा किया ताकि स्थिति पर नजर रखी जा सके.

सीएएएन के पूर्व महानिदेशक जाजेशराज डाली की अध्ययक्षता में नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने दुर्घटना की जांच के लिये तीन सदस्यीय जांच दल बनाया है.

यहां भारतीय दूतावास द्वारा जारी बयान में भारतीय नागरिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया गया है. सभी 10 भारतीय नागरिकों के शव टीयू टीचिंग अस्पताल ले जाया गया.

स्थानीय टीवी चैनलों ने गवाहों के हवाले से कहा कि दुर्घटना के पहले विमान में आग की लपटें दिखाई पड़ी थी. इससे पहले भी नेपाल में कई विमान दुर्घटनायें हो चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement