scorecardresearch
 

कांगो में विमान हादसा, 46 की मौत

अफ्रीकी देश कांगो में एक विमान के उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X

Advertisement

अफ्रीकी देश कांगो में एक विमान के उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई.

यह विमान हेवा बोरा एयरवेज नामक कंपनी का था. इसमें कुल 118 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. यह हादसा पूर्वी कांगो के किसानगनी हवाई अड्डे पर शुक्रवार को हुआ. विमान मूसलाधार बारिश में उतरने का प्रयास कर रहा था.

विमानन कंपनी के प्रमुख स्टोवरोस पापाओनू ने कहा, ‘हमने 44 शव बरामद किए हैं. दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने वालों की संख्या 46 हो गई है.’

उन्होंने कहा कि बोइंग-727 विमान के हादसे के शिकार होने के बाद 53 लोगों को बचा लिया गया. मरने वालों में चालक दल के सदस्य भी हैं. विमान में सवार अन्य 19 लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement

यह विमान किनशासा से किसनगनी पहुंचा था और वहीं उतरने का प्रयास कर रहा था, लेकिन हादसे का शिकार हो गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement