अफ्रीकी देश कांगो में एक विमान के उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई.
यह विमान हेवा बोरा एयरवेज नामक कंपनी का था. इसमें कुल 118 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. यह हादसा पूर्वी कांगो के किसानगनी हवाई अड्डे पर शुक्रवार को हुआ. विमान मूसलाधार बारिश में उतरने का प्रयास कर रहा था.
विमानन कंपनी के प्रमुख स्टोवरोस पापाओनू ने कहा, ‘हमने 44 शव बरामद किए हैं. दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने वालों की संख्या 46 हो गई है.’
उन्होंने कहा कि बोइंग-727 विमान के हादसे के शिकार होने के बाद 53 लोगों को बचा लिया गया. मरने वालों में चालक दल के सदस्य भी हैं. विमान में सवार अन्य 19 लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
यह विमान किनशासा से किसनगनी पहुंचा था और वहीं उतरने का प्रयास कर रहा था, लेकिन हादसे का शिकार हो गया.