शहर में वायु सेना स्टेशन के नजदीक पर्वतीया कालोनी में बुधवार देर रात हुए विमान हादसे के बाद गुरुवार बहुत से लोग सुबह होते ही विमान के अवशेष देखने घटनास्थल पर पहुंच गए.
राष्ट्रीय राजधानी के अपोलो अस्पताल की एयर एंबुलेंस पटना से पीलिया से ग्रस्त एक बेहोश मरीज को दिल्ली लेकर आ रही थी. विमान के पंख इंजन और अन्य हिस्से मकानों की छतों और गलियों में बिखरे पड़े थे.
हादसे में विमान में सवार सभी सात लोगों सहित कुल दस लोगों की मौत हो गई. हादसे की चपेट में आए मकान में रहने वाली एक 55 वर्षीय महिला उसकी 19 वर्षीय बेटी और 23 वर्षीय बहू की जान चली गई. इस मकान में मलबे का ढेर लगा था.
घटनास्थल पर सुबह पहुंचे अंकित शर्मा ने कहा कि मैंने बुधवार रात विमान हादसे के बारे में सुना. उस समय मैं वहां नहीं पहुंच सका. मैं सुबह गया तो वहां का हृदय विदारक दृश्य देखा.