बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य की पुलिस में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस विभाग में भर्ती के लिये नई नीति बनाई जाएगी.
60वीं अखिल भारतीय पुलिस कलस्टर प्रतियोगिता के उदघाटन के अवसर पर पटना के मिथिलेश स्टेडियम में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि राज्य में पुलिस में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को सिपाही, अवर निरीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक के पदों पर बहाल किए जाने के लिए प्रदेश सरकार एक नई नीति बनाने जा रही है.
उन्होंने कहा कि यही नहीं जो भी हमारे पुलिसकर्मी खेलों के राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय आयोजनों में उन्हें समय से पहले प्रोदोन्नति दिये जाने पर सरकार विचार कर रही है.
नीतीश ने बिहार के पुलिस महानिदेशक अभ्यानंद से एक उचित दिन निर्धारित कर प्रत्येक वर्ष राज्य में प्रदेश स्तर पर पुलिस खेल आयोजित किए जाने की अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि समाज और आम नागरिक पर इसका अच्छा असर पड़ता है.
बिहार सरकार द्वारा राज्य में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण स्तर तक खेलकूद को बढावा बुनियादी ढांचों का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बिहार के पुलिस महानिदेशक से मिथिलेश स्टेडियम का और भी विकास किए जाने और एक स्पोटर्स कम्पलेक्स बनाने के पहल करने को कहा.
नीतीश ने कहा कि खेल के दौरान हर कोई को जीतने की तमन्ना होती है पर जीतता कोई एक है और बाकी उसे सहज स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस में खेलकूद को हमेशा बढावा दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्हें अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक अभ्यानंद ने बताया कि 60वीं अखिल भारतीय पुलिस कल्सटर प्रतियोगिताके आयोजन को लेकर किए गए बेहतर इंतजाम को देखते हुए ऑल इंडिया पुलिस कंट्रोल बोर्ड ने अगले वर्ष आयोजित होने वाले अखिल भारतीय पुलिस की एथलेक्सि और फुटबाल चैंपियनशिप के मेजबानी बिहार को दी है.
अभ्यानंद ने बताया कि आज से शुरू इस पुलिस कल्सटर प्रतियोगिता में कुल 29 टीमों के कुल 1641 सदस्य भाग ले रहे है जिसमें 21 राज्यों, दो संघ शासित प्रदेशों और सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी टीमें शामिल हैं.
17 सालों के बाद बिहार में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक 90 खिलाड़ी जम्मू-कश्मीर राज्य से और सबसे कम 13 खिलाड़ी दिल्ली से भाग ले रहे हैं.