scorecardresearch
 

ईडन गार्डन्स में खेलने का अलग मजा है: तेंदुलकर

भारतीय स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ईडन गार्डन्स में एक लाख दर्शकों के समर्थन के सामने खेलना किसी भी क्रिकेटर का सपना होता है क्योंकि यहां खेलने में अलग ही मजा आता है.

Advertisement
X

भारतीय स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ईडन गार्डन्स में एक लाख दर्शकों के समर्थन के सामने खेलना किसी भी क्रिकेटर का सपना होता है क्योंकि यहां खेलने में अलग ही मजा आता है.

तेंदुलकर को यहां आर्यन क्लब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 साल पूरे करने पर सम्मानित किया. इस अवसर पर तेंदुलकर ने उस समय को याद किया जब वह 1991 में पहली बार यहां खेले थे.

उन्होंने कहा, कि यहां के बारे में कहा जाता है कि यदि हम क्षेत्ररक्षण कर रहे हैं तो हमें केवल पहले दो विकेट लेने की जरूरत है इसके बाद दर्शक खूब शोर मचाकर और विरोधी टीम पर दबाव बनाकर बाकी आठ विकेट हासिल कर लेते हैं.

तेंदुलकर ने कहा, कि जब स्टेडियम में 90 हजार से लेकर एक लाख लोग होते हैं तो वास्तव में तब यहां खेलने में अलग ही मजा आता है. किसी भी क्रिकेटर के लिये यह खास क्षण होता है. उन्होंने कहा कि उनका कोलकाता से बहुत अच्छा संबंध रहा है जो पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का घर भी है.

तेंदुलकर ने कहा, कि मैं तब से उन्हें जानता हूं जब हम अंडर . 13 के दिनों में साथ में शिविर में थे. हम एकदिवसीय मैचों में बल्लेबाजी का आगाज करते हुए कुछ विषम परिस्थितियों से गुजरे हैं. भारतीय क्रिकेट और बंगाल क्रिकेट में उनके योगदान के बारे में प्रत्येक जानता है.

Advertisement
Advertisement