गुजरात में एकाएक आतंक का साया मड़राने लगा है. सूबे में सीरियल बम धमाके की साज़िश की आहट मिली है. ख़ुफिया एजेंसी और गुजरात पुलिस के सूत्रों से ये सनसनीखेज़ जानकारी मिली है.
पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई ने रसूल खान पार्टी नाम के आतंकवादी को सीरियल ब्लास्ट का ज़िम्मा सौंपा है. रसूल पार्टी गुजरात के अक्षरधाम हमले समेत कई आतंकी वारदातों में वॉन्टेड है. सूत्रों के मुताबिक रसूल पार्टी ने आईएसआई की मेहरबानी से पाकिस्तान में पनाह ले रखी है.
सीरियल ब्लास्ट की साज़िश में रसूल पार्टी के साथ लश्कर ए तैयबा और इंडियन मुजाहिदीन का आमिर रज़ा भी शामिल है.
आमिर रज़ा के ज़रिए दक्षिण भारत के एक लोकल मॉड्यूल को काम पर लगाया गया है. साज़िश को अंजाम देने के लिए स्लीपर सेल ने अमोनियम नाइट्रेट का भी इंतज़ाम कर लिया है.
बताया जा रहा है कि अर्धसरकारी संगठनों से चोरी करके अमोनियम नाइट्रेट इकठ्ठा किया गया है.