मौलवी हुसैन उमरजी के पुत्र ने गोधरा कांड मामले में अपने पिता को बरी किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस फैसले से न्यायपालिका में आस्था और मजबूत हुई है. उमरजी को गोधरा ट्रेन कांड का मुख्य षड्यंत्रकारी बताया गया था.
सैयद हसन उमरजी के पुत्र सईद उमरजी ने कहा, ‘शुरुआत से ही एजेंसियों की त्रुटिपूर्ण जांच के कारण मेरे वृद्ध पिता को आठ साल तक जेल में रहना पड़ा. मुझे लगता है कि हमारे साथ बड़ा अन्याय हुआ है.’ उन्होंने कहा, ‘आखिरकार इस फैसले से न्यायपालिका में हमारी आस्था और मजबूत हुई.’