scorecardresearch
 

चंडीगढ़ लूटकांड में 8 लुटेरे गिरफ्तार, 12 करोड़ के गहने बरामद

चंडीगढ़ में हुई लूट के मामले में पुलिस ने दिल्ली के उपनगरीय क्षेत्र से दो भाइयों सहित आठ युवकों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से पुलिस ने चंडीगढ़ से लूटे गये 10 से 12 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण और एक हजार मोबाइल फोन जब्त किए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

चंडीगढ़ में हुई लूट के मामले में पुलिस ने दिल्ली के उपनगरीय क्षेत्र से दो भाइयों सहित आठ युवकों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से पुलिस ने चंडीगढ़ से लूटे गये 10 से 12 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण और एक हजार मोबाइल फोन जब्त किए हैं.

पुलिस ने बताया कि लूट की घटनाओं में गिरोह के 12 लोग शामिल होते थे और लोगों को चकमा देने के लिए वे पुलिस की वर्दी पहनते थे. इनमें से दो लोग कक्षा 11वीं के छात्र हैं. एक अन्य योग शिक्षक है, जबकि दो भाई टेम्पो चलाते है.

इन लोगों पर बुधवार को चंडीगढ़ के मनीमाजरा क्षेत्र में तनिष्क के शो रूम में हुई डकैती का आरोप है, जहां से इन लोगों ने सभी आभूषण लूटे थे. इन लोगों ने हरियाणा के कुंडली में मोबाइल के शो रूम से एक हजार नये मोबाइल सेट लूटे, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है.

Advertisement

दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी के गुप्ता और पुलिस महानिरीक्षक (चंडीगढ़) पी श्रीवास्तव ने बताया कि लूट के 72 घंटे के भीतर दिल्ली और चंडीगढ़ पुलिस के संयुक्त दल ने छापे मारकर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. यह दोनों पुलिस दलों के बेहतरीन समन्वय का उदाहरण है.

गिरफ्तार लोगों की पहचान पारस सोनी (26), उसका भाई मानव सोनी (24), भूरा कुरैशी (28), उपेन्दर सिंह (19), अनुज कुमार (21), अजय सिंह (24), भूरा तोमर (18) और सोनू राघव (19) में की गई है, जबकि अली राजा, उमर दुराज, सतिन्दर और नदीम अभी तक फरार हैं.

Advertisement
Advertisement