झारखंड में लातेहार जिले के करमडीह के जंगलों में गुरुवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. माना जा रहा है कि इस दौरान छह माओवादी मारे गये हैं.
लातेहार के पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे माओवादियों के साथ शुरू हुई गोलीबारी में कोबरा बल और जगुआर बल का एक-एक जवान गंभीर तौर पर जख्मी हो गया.
छह माओवादियों के मारे जाने की खबरों पर पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) आरके मलिक ने कहा कि भीषण मुठभेड़ हुई लेकिन शव मिलने तक किसी तरह की पुष्टि नहीं की जा सकती. पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने माओवादी रोधी अभियान के तहत जंगलों में प्रवेश किया था.