माफिया डॉन अबू सलेम पर मुंबई के आर्थर रोड स्थित जेल में हमला करने के आरोप में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग के मुस्तफा दौसा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सूत्रों के अनुसार क्राइम ब्रांच ने मुस्तफा दौसा को बुधवार को ठाणे जेल से गिरफ्तार किया. उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को मुंबई के आर्थर रोड स्थित केंद्रीय कारागार में माफिया डॉन अबू सलेम पर कथित रूप से भगोड़े माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे दौसा ने नुकीली चम्मच को चाकू बनाकर हमला किया था. सलेम की गर्दन और कंधों पर गंभीर चोटें आईं थी. इसी हमले की घटना के कारण दौसा को आर्थर रोड स्थित जेल से ठाणे जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.
गौरतलब है कि पहले अबू सलेम दाउद के लिए ही काम करता था लेकिन बाद में मतभेदों के चलते दाउद से अलग हो गया था. सलेम और दौसा दोनों मुंबई में 12 मार्च 1993 को हुए सीरियल बम विस्फोट कांड के आरोपी हैं.