नए साल के जश्न से पहले मुंबई के अंधेरी में बारबालाओं की धरपकड़ की एक बड़ी कार्रवाई चल रही है.
पुलिस का ये छापा करीब दस घंटे से भी ज्यादा वक्त तक चला और बीस बारबालाएं पकड़ी गई हैं.
खास बात ये है कि इन बारबालाओं का गोरखधंधा एक तहखाने के अंदर चल रहा था. पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए समित पैलेस बार पर छापा मारा. जो बाहर से बंद था, लेकिन अंदर जिस्मफरोशी चल रहा था.
मौके से एक लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक नए साल पर बड़े पैमाने पर कॉलगर्ल्स की सप्लाई की तैयारी थी.