राजधानी लखनऊ में थाना परिसर में एक महिला से दुराचार की कोशिश करने का आरोपी फरार दरोगा को घंटे भर अंदर गुरुवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस उपाधीक्षक को लाइन हाजिर और थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया. बुधवार देर शाम राजधानी के बाहरी इलाके स्थित माल थाना परिसर में दरोगा (उप-निरीक्षक) कामता प्रसाद अवस्थी ने एक महिला से दुराचार की कोशिश की. महिला के शोर करने के बाद थाने के पुलिसकर्मी पहुंचे लेकिन उन्होंने अवस्थी के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की. इस दौरान अवस्थी मौके से फरार हो गया.
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ए.सी.शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि पूरे मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव को लाइन हाजिर और वरिष्ठ अधिकारियों को सही तथ्य न बताने एवं कारवाई न करने के आरोप में माल थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.
आलाधिकारियों द्वारा आरोपी दरोगा को निलंबित किया जा चुका है.