बिहार के बेगूसराय जिला के छौराही थाना अंतर्गत बखड्डा चौक के समीप बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक खाद व्यवसायी की चाकू मारकर हत्या कर दी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक खाद व्यवसायी का नाम नवदीप चौरसिया उर्फ पंकज (28) है.
घटना की रात में ही सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस के घटनास्थल नहीं पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार सुबह से ही छौराही-गढपुरा पथ को जाम कर दिया.
सूत्रों ने बताया कि सड़क जाम को समाप्त कराने पहुंची उपाधीक्षक कामनी बाला के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने मारपीट की और उन्हें बंधक बना लिया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस उपाधीक्षक के वाहन सहित एक अन्य पुलिस जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव घटनास्थल पहुंच चुके हैं लेकिन ग्रामीणों के कब्जे से पुलिस उपाधीक्षक को रिहा कराने और सड़क जाम को समाप्त कराने में उन्हें अभी तक सफलता नहीं मिल पायी है.