उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पुलिस हिरासत में मौत के मामले में एक पुलिस अधिकारी को निलम्बित कर जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
आरोप है कि कटरा मोहल्ला निवासी राजा (28) की शनिवार को शहर कोतवाली में हिरासत के दौरान हुई पिटाई से रात को मौत हो गई थी. राजा को नीलम नामक युवती पर तेजाब फेंकने के आरोप में हिरासत में लिया गया था.
मृतक के परिजनों का आरोप है कोतवाली इंस्पेक्टर राधा मोहन द्विवेदी ने नीलम के परिजनों से रिश्वत लेकर राजा को बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई.
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश मोदक ने रविवार को बताया, "इंस्पेक्टर राधा मोहन को आज तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है."
मोदक ने कहा कि, "मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी गई है. जांच के आधार पर आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ आगे कार्रवाई होगी."