यूपी पुलिस का एक वो चेहरा सामने आया है जिसे पढ़कर और देखकर आपकी आत्मा कांप जाएगी. यूपी पुलिस के एक इंसपेक्टर ने वो किया है जो सभ्य समाज का कोई भी इंसान कभी नहीं करेगा.
यूपी पुलिस की यह तस्वीर आपको तकलीफ देगी लेकिन आपके लिए इस हकीकत से रूबरू होना जरूरी है. ऊपर लगी तस्वीर है यूपी के अमरोहा में हुए एक हत्याकांड की. यहां दिनदहाड़े 24 साल के युवक दीपक की गोली मार कर हत्या कर दी गई.
दीपक का शव सड़क किनारे पड़ा था. उसके बाद पुलिस इंसपेक्टर एससी बेलवाल एसपी दीपिका गर्ग के साथ यहां पहुंचे. शव के करीब खड़े इंसपेक्टर ने अपने बूट से शव को धकेला. इंसपेक्टर के करीब खड़ी है अमरोहा की महिला एसपी दीपिका गर्ग.
आरोप है कि इंसपेक्टर ने एसपी दीपिका गर्ग को शव में बने बुलेट मार्क को दिखाने के लिए अपने पैर से शव को सीधा किया. और फिर बूट से ही बुलेट मार्क को दिखाया. तो क्या हम ये माने कि एसपी के साथ इंस्पेक्टर तक को यह नहीं पता था कि किसी भी शव के साथ कैसे पेश आना चाहिए?