सीबीआई ने आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या के सिलसिले में आज एक मामला दर्ज किया. सीबीआई सूत्रों ने यहां बताया कि एजेंसी की भोपाल इकाई ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ यह मामला दर्ज किया.
मध्यप्रदेश सरकार ने मसूद की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करते हुए केंद्र को एक पत्र लिखा था. आधिकारिक सू़त्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह कार्मिक विभाग को राज्य सरकार से यह अनुरोध पत्र मिला.
उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त को भोपाल के कोह ए फिजा पॉश इलाके में अपने घर के बाहर जब अपनी कार की ओर जा रही थी तब गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी थी.
फिलहाल इस मामले की जांच कर रही मध्य प्रदेश पुलिस भाजपा नेता तरूण विजय से पूछताछ कर सकती है. बताया जाता है कि शहला ने जिन कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ आरटीआई दर्ज की थी उन्होंने उनका सफाया कर दिया.