लोकपाल मुद्दे पर अन्ना हजारे के ‘खतरों’ को खारिज करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि टीम अन्ना की अपेक्षा राजनेता भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये ज्यादा गंभीर हैं.
लालू प्रसाद ने कहा, ‘‘हम भ्रष्टाचार के मुद्दे पर टीम अन्ना की अपेक्षा ज्यादा गंभीर हैं. हम जयप्रकाश नारायण के भ्रष्टाचार विरोधी रैली से उभरकर सामने आये हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम भ्रष्टाचार के खात्मे के लिये प्रतिबद्ध हैं, लेकिन किसी को पक्षपाती नहीं होना चाहिए.’’