लगता है अरविंद केजरीवाल और अन्ना हजारे में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की रणनीति को लेकर मतभेद आगे भी बरकरार रहेंगे. रविवार को दिल्ली में दस्तक देने से पहले समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि देश में परिवर्तन लाने के लिए राजनीति का रास्ता सही नहीं है, इसके लिए देशभर में आंदोलन करना होगा.
अन्ना ने कहा, 'देश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए राजनीति में आना एक अपवित्र रास्ता है. देशभर में इस आंदोलन को जनआंदोलन बनाने के लिए मैं देश में डेढ़ साल तक घूमूंगा. इस आंदोलन को गांव-गांव तक ले जाना होगा.'
अन्ना-केजरीवाल में बढ़ती खाई के बीच खबरें ये भी हैं कि अन्ना दिल्ली में केजरीवाल से नहीं मिलेंगे. वह दिल्ली में आंदोलन के कार्यकर्ताओं और कुछ पूर्व सैन्य अफसरों से मुलाकात करेंगे.