राहुल गांधी ने उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर सीधा हमला बोलते हुये कहा कि इस पर्वतीय राज्य में संसाधन के नाम पर तो सबकुछ है लेकिन ‘सरकार’ नहीं है. राहुल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रथम चुनावी जनसभा में बोल रहे थे.
उन्होंने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि आज यहां की सरकार कर्नाटक से इस बात को लेकर प्रतिस्पर्धा कर रही है कि भ्रष्टाचार में कौन आगे रहे. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भ्रष्टाचार के चलते मुख्यमंत्री को जेल में भेजा जाता है तो यहां के मुख्यमंत्री को बदल दिया जाता है और उसे प्रमोशन दे दिया जाता है.
राहुल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का नाम लिये बगैर कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाकर भाजपा ने पार्टी में बड़ा ओहदा दे दिया क्योंकि यहां के पूर्व मुख्यमंत्री को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री की स्पर्धा में आगे रखना था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक विशेष वर्ग की सरकार नहीं बनाना चाहती है बल्कि आम जनता की सरकार बनाना चाहती है जबकि भाजपा एक विशेष वर्ग की सरकार की हिमायती है. कांग्रेस गरीबों, किसानों, मजदूरों तथा सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करना चाहती है.
राहुल ने कहा कि उनके पिता राजीव गांधी ने उन्हें देहरादून में इसलिये पढने के लिये भेजा था क्योंकि यह पूरे देश में शिक्षा का सर्वोत्तम केन्द्र है. इसे तो अब शिक्षा के क्षेत्र में अमेरिका और कैलिफोर्नियां से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिये लेकिन यहां की सरकार भ्रष्टाचार के मामले में प्रतिस्पर्धा कर रही है.