महाराष्ट्र के बीजेपी-शिवसेना- एमएनएस विधायक राज्यपाल से मिलने पहुंचे. इन्होंने राज्यपाल से महाराष्ट्र की एनसीपी-कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.
विपक्ष पुणे हाइवे पर पुलिस फायरिंग में मारे गए चार किसानों की घटना का विरोध कर रहे हैं. नौ अगस्त को पुणे-मुंबई हाइवे पर किसान प्रदर्शन कर रहे थे. किसानों की मांग थी कि पावना बांध से पानी लाने के लिए पाइपलाइन उनके खेतों से होकर न निकाली जाए. प्रदर्शन में किसान उग्र हो गए. उग्र किसानों पर मावल में पुलिस ने फायरिंग की.
आरोप है कि इसमें चार किसानों की मौत हो गयी. मौके से मिली तस्वीरों में पुलिसवालों को टांग से ऊपर फायरिंग करते, वाहन तोड़ते, किसानों को पकड़ते साफ देखा गया.
शिवसेना के उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मारे गए किसानों के परिवार से मुलाकात की थी. उद्धव ने गुरुवार को न्यूज पेपर में छपी कुछ तस्वीरें भी जनता के सामने रखी थीं जिसमें दिखाया गया था कि कैसे पुलिस ने पहले एक किसान को पकड़ा और बाद में वही किसान सड़क में पड़ा मिला-किसान को गोली लगी हुई थी और बाद में उसकी मौत हो गयी.
इसके बाद पुलिस पर आरोप लगे कि उसने विरोध प्रदर्शन दबाने के लिए किसानों की हत्या की. विपक्षी विधायकों के राज्यपाल से मिलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भी राज्यपाल से मिलने पहुंचे.