scorecardresearch
 

प्रशांत भूषण पर हमले को लेकर राजनीति

सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ वकील पर ताबड़तोड़ हमला वो भी सुप्रीम कोर्ट परिसर के भीतर. जिस शख्स पर 3 लोगों ने दिनदहाड़े हमला किया वो कोई और नहीं बल्कि टीम अन्ना और सिविल सोसाइटी के सदस्य प्रशांत भूषण हैं.

Advertisement
X

सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ वकील पर ताबड़तोड़ हमला वो भी सुप्रीम कोर्ट परिसर के भीतर. जिस शख्स पर 3 लोगों ने दिनदहाड़े हमला किया वो कोई और नहीं बल्कि टीम अन्ना और सिविल सोसाइटी के सदस्य प्रशांत भूषण हैं. मामला बेहद गंभीर है, सुरक्षा को लेकर भी और हमले की वजह को लेकर भी.

Advertisement

प्रशांत भूषण पर सरेआम हमले की इस घटना के महज कुछ घंटे के भीतर ही इसे लेकर राजनीतिक दलों में राजनीति भी शुरू हो गई. देश की दो सबसे बड़ी पार्टियों ने घटना की निंदा तो जरूर की लेकिन निंदा के बाद हमले के बहाने ही एक दूसरे पर आरोप मढ़ने में भी वो उतने ही उतावले दिखे.

सबसे पहले बयान आया कांग्रेस पार्टी की ओर से. वैसे तो पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह टीम अन्ना के विरोधी के तौर पर पहचाने जाते हैं लेकिन इस बार उन्हीं के के बहाने पर बीजेपी पर निशाना साधने का मौका मिल गया.

कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया आई. दिग्विजय सिंह के आरोपों को गलत को बताया ही गया. बदले में ये भी कहा गया कि प्रशांत भूषण पर हमले की साजिश में कांग्रेस भी शामिल हो सकती है.

Advertisement

किसका बयान सच्चाई के कितने करीब है कहना फिलहाल मुश्किल है, लेकिन जिस टीम अन्ना के सदस्यों से राजनीतिक पार्टियां दूरी बनाकर चलती है. अब उन्हें भी उनके कंधे पर ही बंदूक रखकर अपना राजनीतिक हित साधने का मौका तो मिल ही गया.

Advertisement
Advertisement