scorecardresearch
 

उत्तराखंड में शनिवार शाम तक ही चुनाव-प्रचार

अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिये पूरी दुनिया में मशहूर पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में राजनैतिक घमासान के चलते विधानसभा चुनावों के लिये हो रहे आरोप-प्रत्यारोप तथा कानफोडू़ प्रचार शनिवार शाम समाप्त हो जायेंगे.

Advertisement
X
उत्तराखंड
उत्तराखंड

अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिये पूरी दुनिया में मशहूर पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में राजनैतिक घमासान के चलते विधानसभा चुनावों के लिये हो रहे आरोप-प्रत्यारोप तथा कानफोडू़ प्रचार शनिवार शाम समाप्त हो जायेंगे.

Advertisement

राज्य में नयी सरकार चुनने के लिये आगामी 30 जनवरी को मतदान होगा, जिसमें 788 प्रत्याशियों का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में कैद हो जायेगा.

राज्य में पिछले करीब एक महीने से चुनावी गहमागहमी के बीच प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करने के बाद से ही अपने समर्थन में जबर्दस्त ढंग से प्रचार किया जा रहा था. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपों की झड़ी लगाते हुये एक दूसरे से अपने को बड़ा साबित करने की कोशिश की गयी.

राज्य में मतदान के मात्र दो दिन और बाकी रह जाने से चुनाव आयोग के आदेश के तहत कुल 788 प्रत्याशियों द्वारा जबर्दस्त ढंग से किया जा रहा चुनाव प्रचार का कार्य अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है.

राज्य में सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत सुनिश्चत करने के लिये जबर्दस्त ठंड के बावजूद एड़ी चोटी का जोर लगाकर अंत तक मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने में जुटे रहे.

Advertisement

चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय दलों के नेताओं में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव राहुल गांधी, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने धुआंधार प्रचार किया.

राज्य में तीन प्रमुख राष्ट्रीय दलों में भाजपा, कांग्रेस तथा बसपा ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं. सभी दलों के प्रत्याशियों द्वारा जीत के भी दावे किये गये हालांकि अभी तक मतदाताओं का रुझान पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है.

दूसरी ओर राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बातचीत में बताया कि मतदान से सम्बधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं . राज्य में कुल 9744 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिसमें 1794 को संवेदनशील तथा 1252 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.

उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों के लिये पीठासीन अधिकारियों सहित अन्य मतदानकर्मियों की रवानगी की जा चुकी है. सभी मतदान स्थलों पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की कमान भी संभाली जा चुकी है.

रतूड़ी ने बताया कि किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिये दो हेलीकाप्टरों को 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग राज्य में निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिये पूरी तरह कटिबद्ध है. राज्य में अब तक अवैध ढंग से ले जाये जा रहे एक करोड़ 66 लाख रुपये बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त राज्य में 12777 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गयी है.

Advertisement

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान से संबधित इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की जांच परख का काम तेजी से किया जा रहा है ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

राधा रतूड़ी ने बताया कि अब तक चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के कुल 97 मामले दर्ज किये गये हैं और इस सिलसिले में संबधित प्रत्याशियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ज्योतिस्वरूप पांडेय ने कहा कि राज्य में चुनाव के लिये सुरक्षा की दृष्टि से केन्द्रीय सुरक्षा बल की 75 कंपनियों को विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया गया है जिसमें अर्धसैनिक बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल तथा अन्य बल शामिल हैं.

पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश से होमगार्ड के 10 हजार तथा हिमाचल से दो हजार जवान यहां पहुंच चुके हैं जिन्हें विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जा चुका है.

पांडेय ने बताया कि इसके अतिरिक्त उत्तराखंड राज्य के पुलिस बल की संख्या करीब बीस हजार है जिसमें अधिकारी भी शामिल हैं. इन सभी कर्मियों को मतदान के लिये तैनात किया गया है. उत्तराखंड की सशस्त्र राज्य बल (पीएसी) की 25 कंपनियों को भी संवेदनशील तथा अति संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है.

Advertisement

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि सुरक्षा बल की विशेष यूनिट कमांडो दस्ते, दंगा निरोधक दस्ते, बम निरोधक दस्ते सहित अन्य बलों को अभी सुरक्षित रखा गया है ताकि किसी भी आकस्मिक घटना के समय इनका उपयोग किया जा सके.

पांडेय ने बताया कि मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी और मतदान में गड़बड़ी करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जायेगा.

Advertisement
Advertisement