हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों पर चार नवंबर को होने वाले मतदान के लिए लगभग एक महीने से चल रहा चुनाव प्रचार अभियान शुक्रवार की शाम थम गया. एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 459 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच मुख्य मुकाबला है. 12 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में दोनों पार्टियों के कई बागी उम्मीदवार भी चुनाव में उतरे हैं जो चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और तृणमूल कांग्रेस ने पहली बार इस पर्वतीय राज्य में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. राकांपा के 12 और तृणमूल 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
22,31,772 महिलाओं सहित कम से कम 46,08,359 मतदाता राज्य के 7,253 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. मतगणना गुजरात में चुनाव होने के बाद 20 दिसम्बर को कराई जाएगी.
चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी व पार्टी महासचिव राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी, लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं को सम्बोधित किया था.
वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 41, कांग्रेस को 23, बसपा को एक तथा निर्दलीयों को तीन सीटें मिली थीं. एक बसपा विधायक बाद में भाजपा में शामिल हो गया था.