चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को पत्र लिखा है.
चुनाव आयोग के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आयोग ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से खुर्शीद के खिलाफ तत्काल निर्णायक कदम उठाने की मांग की.
कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ देखिए 'सीधी बात'
चुनाव आयोग ने कहा कि खुर्शीद के अनुचित कृत्य के चलते संवैधानिक प्राधिकारों के बीच नाजुक संतुलन तनावग्रस्त हो गया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने राष्ट्रपति पाटिल को लिखे पत्र में कहा कि हमने खुर्शीद के सुर और अभिप्राय को उन्हें चुनाव आयोग की ओर से दिए गए निर्देश के प्रति उपेक्षाजनक और अवज्ञाजनक पाया है.’
उन्होंने लिखा कि खुर्शीद का कृत्य उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में (राजनीतिक दलों को) समान अवसर उपलब्ध कराने के उसके प्रयास को नुकसान पहुंचा रहा है.
उल्लेखनीय है कि सलमान खुर्शीद ने अपनी चुनावी रैलियों में मुस्लिमों को 9 फीसदी आरक्षण देने की बात कही थी.