इनकम टैक्स की कई छापेमारी के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन क्या कभी 200 अधिकारियों और सीआरपीएफ के जवानों के साथ रेड के बारे में सुना है. कुछ इसी अंदाज में छापेमारी हुई शराब कारोबारी और मायावती के करीबी माने जाने वाले पॉन्टी चड्ढा पर. और 25 ठिकानों से कितना माल बरामद हुआ, घंटों से इस बात का अंदाजा लगाने में जुटे हैं आयकर विभाग के अधिकारी.
पिछले कई घंटों से इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी मशक्कत कर रहे हैं. ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर पॉन्टी चड्ढा ने अपनी तिजोरी में काली कमाई के कितने करोड़ जमा कर रखे हैं. आयकर विभाग की छापेमारी शुरू हुई थी बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे. दिल्ली और यूपी में एक साथ करीब 25 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की.
आयकर विभाग ने दिल्ली के छतरपुर फॉर्म हाउस में छापेमारी की. साथ ही न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के एक बंगले में छापा मारा. यूपी के मुरादाबाद में छापेमारी हुई और फिर आयकर विभाग ने नोएडा के सेंटर स्टेज मॉल में भी रेड डाला.
वक्त बीता तो चड्ढा जी की काली कमाई सामने आने लगी. जैसे जैसे छापेमारी आगे बढ़ती गई काली कमाई की कई परतें खुलने लगीं और फिर आयकर विभाग के अधिकारिय़ों के लिए अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया. आयकर विभाग को छापेमारी में क्या क्या मिला और कितनी नगदी बरामद हुई, फिलहाल इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है.
लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि पॉन्टी चड्ढा के ठिकानों पर छापेमारी से करीब 300 करोड़ बरामद हो सकते हैं. बताया जाता है कि पॉन्टी चड्ढा के मायावती से करीबी रिश्ते हैं लिहाजा आयकर विभाग ने पूरी ऐहतियात बरती. छापेमारी के लिए सीआरपीएफ के जवानों की मदद ली गई.
आयकर विभाग ने स्थानीय पुलिस की मदद नहीं ली. फिलहाल आयकर विभाग पॉन्टी चड्ढा की संपत्ति के बारे में जानने के लिए शिद्दत से जुटा हुआ है. और ये भी जानने की कोशिश कर रहा है कि पोंटी अरबों की संपत्ति का मालिक बना कैसे और पॉन्टी चड्ढा की गिनती यूपी के उद्योगपतियों में कैसे होने लगी.
कौन हैं पॉन्टी चड्ढा?
पॉन्टी चड्ढा शराब के बड़े कारोबारी हैं और मायावती के करीबी भी बताए जाते हैं. लिहाजा यूपी चुनावों से पहले पॉन्टी चड्ढा पर आयकर विभाग की छापेमारी के कई मायने हैं. आखिर कौन है पॉन्टी चड्ढा? चड्ढा के ठिकानों पर छापेमारी क्यों? उत्तर प्रदेश के बड़े कारोबारी में शुमार है पॉन्टी चड्ढा का नाम. और मुख्यमंत्री मायावती के काफी करीबी माने जाते हैं मिस्टर चड्ढा.
यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ औऱ राजस्थान में शराब के बहुत बड़े कारोबारी हैं. वेब सिनेप्लेक्स चेन इन्हीं की है. फिल्म वितरण के कारोबार से जुड़े हैं. बहुत बड़े बिल्डर हैं. पॉन्टी चड्ढा ने नोएडा मे देश का सबसे महंगा जमीन सौदा किया है. यूपी सरकार की कई चीनी मिलों को सस्ते दामों पर खरीद चुके हैं.
यूपी में बोतल पर छपे दाम से 20 रूपया ज्यादा वसूलते हैं डंके की चोट पर. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मायावती के करीबी पर छापे इस पूरे मामले को अहम बना देते हैं. वैसे सूत्रों के मुताबिक पॉन्टी चड्ढा ने शराब की बोतलों पर छपे दाम से 20 रुपए ज्यादा की जो वसूली की है उसे आधार बना कर पुख्ता सूचना पर छापेमारी हुई है.