पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सीमा पार से सुरक्षा बलों की टीम पर अज्ञात लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में आज एक जूनियर कमिशन अधिकारी जख्मी हो गया.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जेसीओ नयाब सुबेदार शाहजी मेमामी के नेतृत्व में सेना की टीम पुंछ जिले के मेंधार सेक्टर में गश्त लगा रही थी कि तभी उनपर रात को ढेर बजे के करीब सीमा पार से कुछ अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की, जिसमें शाहजी मेमामी जख्मी हो गये.
जेसीओ को बुलेट लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है.
सेना के उक्त अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की ओर से कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की गई. सुबह तलाशी अभियान के दौरान कुछ भी हाथ नहीं लगा.