बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में अपना हक मांगने वाले किसानों को सरकार नक्सली बताकर उनपर गोली चलाती है.
राहुल ने सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गरीब जब अपना हक मांगता है, तो सरकार के अधिकारी कहते हैं कि वे नक्सली हैं.
उन्होंने कहा कि भट्टा-पारसौल में किसानों की जमीन छीन ली गई और महिलाओं पर अत्याचार हुआ. जब मैं वहां गया तो उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने मुझसे कहा कि गांव के अंदर मत जाइए वहां नक्सली हैं.