scorecardresearch
 

महिला ने 62 रुपये में बच्चा बेचा, जांच शुरू

बिहार में एक गरीब महिला द्वारा सिर्फ 62 रुपये में अपना बच्चा एक नेपाली दम्पत्ति को बेच देने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X

बिहार में एक गरीब महिला द्वारा सिर्फ 62 रुपये में अपना बच्चा एक नेपाली दम्पत्ति को बेच देने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अररिया के पुलिस अधीक्षक शिवदीप डब्ल्यू लांडे ने कहा कि मुझे सूचना मिली कि एक गरीब महिला ने अपना बच्चा नेपाली दम्पत्ति को बेच दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

आरोप है कि करीब 35 साल की एक महिला शन्नु खातून ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर अपने बेटे को एक नेपाली दम्पत्ति को बेच दिया. खातून ने अपने बच्चों के साथ कुछ दिनों पहले ही गांव छोड़ दिया था और वो रेलवे स्टेशन पर रह रही थी.

उसने बच्चा बेचने की बात से इंकार किया, लेकिन बच्चे को नेपाली दम्पत्ति को देने की बात स्वीकार की. उसने इसकी वजह बच्चे का भविष्य बताया. लेकिन उसकी आठ साल की बड़ी बेटी सबीना ने स्थानीय लोगों को बताया कि मां ने छोटे भाई को केवल 100 नेपाली रुपये (62 भारतीय रुपये) में नेपाली दम्पत्ति को बेच दिया.

वहीं, रेलवे आरक्षी बल के सैय्यद अहसान अली ने कहा कि खातून ने अपना बच्चा नेपाली दम्पत्ति को गोद दे दिया है. खातून ने हमसे कहा कि इसके लिए उसने कोई पैसे नहीं लिए हैं.

Advertisement
Advertisement