अरब सागर में फंसे जहाज चित्रा में पर लदे दूसरे कंटेनर्स को निकालने का काम शुरु हो गया है. सिंगापुर की एक कंपनी इस काम को कर रही है.
इस कंपनी की ओर से एमएस चित्रा के पास एक एकोमोडेशन बार्ज लाया गया है, ताकि और कंटेनर्स को समुद्र में गिरने से रोका जा सके. बचाव टीम की ओऱ से जहाज को स्थिर रखने औऱ उसमें बचे करीब 2000 टन तेल को निकालने की कोशिश हो रही है. इस काम में 5 से 6 दिन लगने की संभावना है.
इस बीच, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट की ओर से ग्रीन गेट पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से अलग-अलग जगहों पर गिरे कंटेनर्स का पता लगाया जाएगा. 24 घंटे में अबतक 30 कंटेनर निकाले जा चुके है.