scorecardresearch
 

आर्थिक चिंताओं के बीच पुर्तगाल चुनेगा राष्ट्रपति

पुर्तगाल में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में देश में जारी आर्थिक संकट के मुद्दों के हावी रहने की उम्मीद है.जनमत सर्वेक्षण से संकेत मिल रहा है कि मितव्ययिता उपायों को लागू करने में सख्ती बरतने संबंधी मामले में सोशलिस्ट सरकार के की आलोचना के चलते कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार को भारी जीत हासिल होगी.

Advertisement
X

Advertisement

पुर्तगाल में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में देश में जारी आर्थिक संकट के मुद्दों के हावी रहने की उम्मीद है.

जनमत सर्वेक्षण से संकेत मिल रहा है कि मितव्ययिता उपायों को लागू करने में सख्ती बरतने संबंधी मामले में सोशलिस्ट सरकार के की आलोचना के चलते कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार को भारी जीत हासिल होगी.

हालांकि पुर्तगाली राष्ट्रपति के पास कोई खास कार्यकारी अधिकार नहीं है, इस पद पर मुख्य विपक्षी दल सोशल डेमोकेट्रिक पार्टी समर्थित एनिबल कावाको सिल्वा के दोबारा चुनने से प्रधानमंत्री जोस सोक्रेट्स की सरकार पर दबाव बढ़ जाएगा. सोक्रैटस सरका पहले से ही अल्पमत में है बीमार अर्थव्यवस्था से जूझ रही है.

Advertisement
Advertisement