scorecardresearch
 

चीन-भारत सीमा वार्ता में सकारात्मक प्रगति: चीन

चीन ने कहा है कि भारत के साथ सीमा वार्ता के नवीनतम दौरे में सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति कायम रखने की आवश्यकता तथा लंबित सीमा विवाद के हल के लिए ढ़ांचागत वार्ता प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के संबंध में सहमति एक सकारात्मक प्रगति है.

Advertisement
X

चीन ने कहा है कि भारत के साथ सीमा वार्ता के नवीनतम दौरे में सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति कायम रखने की आवश्यकता तथा लंबित सीमा विवाद के हल के लिए ढ़ांचागत वार्ता प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के संबंध में सहमति एक सकारात्मक प्रगति है.

Advertisement

मंगलवार को ही दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन तथा चीनी स्टेट कौंसलर दाए बिंग्गूयो की नई दिल्ली में दो दिवसीय वार्ता संपन्न हुई और सीमा पर अप्रिय घटना को टालने का तंत्र विकसित करने पर समझौता हुआ.

वार्ताकारों ने विभिन्न क्षेत्रों में आदान प्रदान तथा सहयोग मजबूत करने के महत्व पर बल दिया. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिउ वीमिन ने कहा कि वार्ता के 15वें दौर में सीमा मुद्दे तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं स्थायित्व बनाए रखने तथा द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई.

उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष मानते हैं कि वार्ता प्रक्रिया शुरू होने के बाद से सकारात्मक प्रगति हुई है एवं दोनों पक्ष निर्धारित राजनीतिक दिशानिर्देश तक तहत ढांचागत वार्ता प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए.

Advertisement
Advertisement