सुषमा स्वराज के विवादस्पद बयान के बाद बीजेपी को कुछ बोलते नहीं बन रहा. बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद का कहना है कि सुषमा के इस इंटरव्यू में कही गई बात का गलत मतलब निकाला जा रहा है.
रवि शंकर ने कहा कि बीजेपी जैसी बड़ी पार्टी में कभी-कभी मतभेद जैसी छोटी बात संभव है. हमारे लिए यह कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं है. इस मुद्दे पर बीजेपी नेता विनय कटियार ने भी बयान दिया. कटियार ने कहा कि बीजेपी में सभी कार्यकर्ताओं को अपनी बात कहने की पूरी आजादी है.
आपको बता दें कि बेल्लारी बंधु के तौर पर मशहूर जर्नादन, करुणाकर और सोमशेखर रेड्डी सुषमा स्वराज के करीबी माने जाते हैं. पहली बार सुषमा स्वराज और रेड्डी बंधुओं की नजदीकी 1999 में सामने आई थी, जब बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ बेल्लारी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था.