दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पर करीब साढ़े चार घंटे बिजली गुल रही. जिसकी वजह से अफरातफरी का माहौल बना रहा और मुसाफिरो को ढेरों मुसीबतों का सामना करना पड़ा.
हालांकि टर्मिनल-3 पर बिजली आ चुकी है और कामकाज सामान्य करने की कोशिश हो रही है. टर्मिनल-3 पर देर रात बिजली ने मुसाफिरों को रुला दिया और आधुनिक सुविधाओं से लैस इस एयरपोर्ट पर इंतजामों की पोल भी खुल गई.
4 घंटे से ज्यादा बिजली गुल रहने से एयरपोर्ट का कामकाज लगभग ठप पड़ गया जिससे यहां काफी देर तक फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेकऑफ में दिक्कत आई. और मुसाफिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बिजली गुल होने पर टी-3 पर सारे काम मैनुअल तरीके से निपटाने की कोशिश हुई, लेकिन सबसे ज्यादा परेशान आनेवाले मुसाफिर हुए, जो कन्वेयर बेल्ट्स नहीं चलने के कारण, अपने सामान नहीं ले पा रहे थे.
इसके अलावा, न तो डिस्प्ले बोर्ड काम कर रहे थे, ना ही एस्केलेटर चल रहे थे. लिहाजा लोगों के लिए चेक-इन, जानकारियां हासिल कर पाने और हवाई अड्डे पर भी एक जगह से दूसरी जगह जाने में खासी मुश्किल हुई.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.