scorecardresearch
 

पावर ग्रिड फिर नहीं होगा फेल: मोइली

नवनियुक्त बिजली मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने बुधवार को देश को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राष्ट्रीय पारेषण ग्रिड में जिस तरह की खराबी इस सप्ताह के शुरू में आई वैसी घटना भविष्य में नहीं घटेगी.

Advertisement
X
वीरप्पा मोइली
वीरप्पा मोइली

नवनियुक्त बिजली मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने बुधवार को देश को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राष्ट्रीय पारेषण ग्रिड में जिस तरह की खराबी इस सप्ताह के शुरू में आई वैसी घटना भविष्य में नहीं घटेगी.

Advertisement

मोइली ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि देश भर में ऐसी (पावर ग्रिड ठप्प होने जैसी) घटना दोबारा कभी नहीं होगी.' ठीक एक दिन पहले देश के तीन ग्रिड ठप्प हो गए थे और लगभग आधे देश में बिजली गुल हो गई थी.

भारत का पावर ग्रिड या राष्ट्रीय पारेषण नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है. ग्रिड की यह खराबी भारी चिंता का विषय है.

उन्होंने कहा कि ग्रिड की सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई है और अब आगे सबसे महत्वपूर्ण कार्य यह है कि सामान्य स्थिति को सौ फीसदी बरकरार रखा जाए और ग्रिड के ठप्प होने की घटना दोबारा कभी नहीं होने पाए. मंत्री ने बिजली संकट पर विचार करने के लिए आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशें के मुख्यत्रियों की एक बैठक छह अगस्त को बुलाई है.

Advertisement
Advertisement