scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में जल्द सुधरेगी बिजली आपूर्ति : शिवपाल

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में बिजली आपूर्ति का मसला काफी गम्भीर है और सरकार इसे हल करने का प्रयास कर रही है, उम्मीद है कि आपूर्ति में जल्द सुधार होगा. गजियाबाद में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे शिवपाल ने कहा कि बिजली विभाग के 25 हजार करोड़ रुपये बकाया हैं. बकाया राशि पिछली सरकार के दौरान की है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में बिजली आपूर्ति का मसला काफी गम्भीर है और सरकार इसे हल करने का प्रयास कर रही है, उम्मीद है कि आपूर्ति में जल्द सुधार होगा. गजियाबाद में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे शिवपाल ने कहा कि बिजली विभाग के 25 हजार करोड़ रुपये बकाया हैं. बकाया राशि पिछली सरकार के दौरान की है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली आपूर्ति की समस्या काफी गम्भीर है और इसे कुछ दिनों के भीतर हल कर लिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि आयोग और निगमों में रिक्त पड़े स्थानों को जल्द ही भरा जाएगा. निगमों में अध्यक्षों की नियुक्ति जल्द की जाएगी, जिससे बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाया जा सके.

शिवपाल ने कहा कि पिछली सरकार की बदइंतजामी की वजह से ही आज प्रदेश में बिजली आपूर्ति की हालत इतनी बदतर हुई है लेकिन सपा सरकार इसमें सुधार लाने के लिए बेहद गम्भीर है.

Advertisement
Advertisement