scorecardresearch
 

AFSPA लागू कर रोकी जा सकती थी असम हिंसा: वीके सिंह

सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफ्सपा) के इस्तेमाल से असम में भड़की हिंसा रोकी जा सकती थी. यह कहना है देश के पूर्व सेनाध्‍यक्ष जनरल वी.के. सिंह का.

Advertisement
X
जनरल वी.के. सिंह
जनरल वी.के. सिंह

सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफ्सपा) के इस्तेमाल से असम में भड़की हिंसा रोकी जा सकती थी. यह कहना है देश के पूर्व सेनाध्‍यक्ष जनरल वी.के. सिंह का.

Advertisement

जनरल वी.के. सिंह ने सोमवार को कहा कि यदि सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफ्सपा) के तहत मिले अधिकारों को इस्तेमाल किया गया होता तो असम में भड़की हिंसा रोकी जा सकती थी. गौरतलब है कि असम में अफ्सपा लागू है.

सामुदायिक नेताओं को चेतावनी
एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा, 'हम पहले ही वहां पहुंच सकते थे. हर चीज के लिए इंतजार की जरूरत नहीं होती. वहां अफ्सपा है और यदि आप जानते हैं कि वहां कुछ गलत है तो आप इसमें दखल दे सकते हैं. आप सामुदायिक नेताओं को चेतावनी दे सकते हैं.'

Advertisement
Advertisement