एनएचआरएम घोटाले के आरोपी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप शुक्ला को विशेष अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले की अगली सुनवाई 28 मई को निर्धारित की गयी है.
सीबीआई ने शुक्ला की हिरासत की अवधि और तीन दिन बढाने की मांग की थी जिसे सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ए के सिंह ने आज अस्वीकार कर दिया. शुक्ला को डासना जेल भेज दिया गया.
प्रदीप शुक्ला पिछले 7 दिन से सीबीआई रिमांड पर थे. शुक्ला सीबीआई ने 10 मई को गिरफ्तार किया था.