पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल पर एयर इंडिया को बर्बाद करने का आरोप लगा है. यह आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि इंडियन एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख सुनील अरोड़ा ने ही लगाए हैं.
सुनील अरोड़ा की एक चिट्ठी ने पूरा राज फाश किया है कि कैसे हर विरोध के बावजूद प्रफुल्ल पटेल ने एयर इंडिया में ऐसे फैसले लेने के आदेश दिए, जो वित्तीय तौर पर एयर इंडिया को भारी नुकसान पहुंचाने वाले थे.
28 मई 2005 को सुनील अरोड़ा ने एक चिट्ठी तब के कैबिनेट सचिव बीके चतुर्वेदी को लिखी थी. इस चिट्ठी में सुनील अरोड़ा ने लिखा था कि एक खास कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए प्रफुल्ल पटेल ने जरूरत से ज्यादा जेट प्लेन खरीदवाए. इंडियन एअरलाइंस के विमानों को फायदे वाले रूटों पर उड़ने से मना किया.
जाहिर है, इस मामले पर विपक्ष ने हल्ला शुरू कर दिया है. सीपीआई के प्रबोध पांडा और बीजेपी के निशिकांत दुबे ने सीवीसी जांच की मांग की है.