scorecardresearch
 

आरक्षण’ पर प्रतिबंध के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे प्रकाश झा

पंजाब, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में अपनी फिल्म ‘आरक्षण’ पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद निर्माता प्रकाश झा ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

Advertisement
X
आरक्षण
आरक्षण

Advertisement

पंजाब, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में अपनी फिल्म ‘आरक्षण’ पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद निर्माता प्रकाश झा ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

झा के वकील ने न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर की पीठ के सामने याचिका दाखिल की है और इसपर तत्काल सुनवाई का आग्रह किया है क्योंकि सिनेमाघरों में यह फिल्म आज ही प्रदर्शित होनेवाली है. पीठ ने भी इस याचिका को स्वीकार कर लिया है और दोपहर दो बजे से इसपर सुनवाई करने का निर्णय लिया है.

गौरतलब है कि फिल्म के कुछ दृश्यों और संवादों को विवादित मानते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी. इसके बाद पंजाब और आंध्र प्रदेश ने भी इसके प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी.

Advertisement
Advertisement