scorecardresearch
 

विकास की बाधाओं को मिल कर दूर करें: प्रणब

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि विकास के रास्ते में आने वाली बाधाओं को मिल कर दूर करें चाहे वह कानूनी हों या प्रशासनिक. राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

Advertisement
X
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि विकास के रास्ते में आने वाली बाधाओं को मिल कर दूर करें चाहे वह कानूनी हों या प्रशासनिक. राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

Advertisement

राष्ट्रपति ने यहां एक पांच सितारा होटल में आयोजित जागरण फोरम परिचर्चा के उद्घाटन के दौरान जोर देकर कहा कि बाधाओं को दूर करने का संयुक्त प्रयास करना चाहिए ताकि गरीबों का विकास हो सके.

रणनीति के तहत प्रणब को बनाया गया राष्ट्रपति: TMC
राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा फलता-फूलता लोकतंत्र है, जिसमें 70 करोड़ मतदाता 543 प्रतिनिधियों का चुनाव प्रत्येक पांच वर्ष पर या इससे कम समय में करते हैं.

प्रणब ने कहा कि लोकतंत्र और विकास दोनों एक दूसरे के पूरक हैं, इसलिए इसका चौमुखी, सतत एवं सर्वसमावेशी विकास अत्यन्त आवश्यक है. लोकतांत्रिक प्रक्रिया में यह आवश्यक है कि विकास का लाभ निचले स्तर तक पहुंचे.

लोकसभा उपचुनाव: जंगीपुर में प्रणब के बेटे विजयी
इस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा सदस्य के रूप में, देश के वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने प्रणब के कामकाज को देखा है और उनकी कार्यप्रणाली से बहुत कुछ ग्रहण किया है.

Advertisement

कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस दौरान अमौसी हवाई अड्डे पर राज्यपाल बी. एल. जोशी और मुख्यमंत्री अखिलेश ने उन्हें विदाई दी.

Advertisement
Advertisement