बड़ी शिद्दत से देश को इस मुलाकात का इंतजार था. करीब घंटे भर लंबी ये मुलाकात भी चली, लेकिन क्या बात हुई इसका मजमून सामने नहीं आ पाया. न्यूयार्क में रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने मुलाकात की.
बैठक के बाद प्रणब ने कहा कि मुलाकात 2जी के विवाद पर नहीं बल्कि दुनिया के आर्थिक हालात पर हुई. सवाल उठता है कि क्या यही आखिरी सच है?
देश में 2जी घोटाले पर मचे सियासी बवाल के बीच दिल्ली से हजारों मील दूर न्यूयार्क पैलेस होटल में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, मनमोहन सिंह से मिल रहे थे. मुलाकात करीब घंटे भर लंबी चली. लेकिन, मुलाकात के बाद जब प्रणब मुखर्जी आजतक के कैमरे पर आए तो ऐसा कुछ भी नहीं कहा, जिसके बारे में देश जानना चाहता था.
ये मुलाकात पीएम को लिखी वित्त मंत्रालय की चिट्ठी से मचे बवाल के बाद हुई थी. अटकलें तेज थीं कि चिदंबरम और प्रणब में तनातनी चल रही है. लेकिन, यहां प्रणब पीएम की लाइन पर ही बोलते नजर आए. प्रणब ने साफ कर दिया कि 2जी मसले पर उठे नए विवाद पर वो कोई भी बयान गृहमंत्री चिदंबरम, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और पार्टी नेताओं से बतचीत करने के बाद ही देंगे.
मंशा साफ है, सरकार के लिए संकटमोचक कहलाने वाले प्रणब दा सार्वजनिक बयानबाजी कर सरकार के लिए संकट बनना नहीं चाहते.