scorecardresearch
 

समर्थन वापसी मुद्दे पर प्रणव की द्रमुक से अपील

द्रमुक के छह केन्द्रीय मंत्रियों के इस्तीफा देने के फैसले के मद्देनजर कांग्रेस और द्रमुक गठबंधन टूटने के कगार पर है. केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करूणानिधि से उनकी पार्टी द्वारा संप्रग सरकार से समर्थन वापसी के फैसले पर पुन: विचार करने को कहा है.

Advertisement
X

द्रमुक के छह केन्द्रीय मंत्रियों के इस्तीफा देने के फैसले के मद्देनजर कांग्रेस और द्रमुक गठबंधन टूटने के कगार पर है. केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करूणानिधि से उनकी पार्टी द्वारा संप्रग सरकार से समर्थन वापसी के फैसले पर पुन: विचार करने को कहा है.

Advertisement

मुखर्जी ने द्रमुक के संसदीय दल के नेता टी आर बालू से कहा कि वह सरकार से समर्थन वापसी के फैसले पर करूणानिधि से विचार करने को कहें जिसपर बालू ने कहा कि समर्थन वापसी का फैसला पार्टी की उच्चाधिकार समिति द्वारा काफी सोच विचार कर और सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर लिया गया है फिर भी वह उनकी बात करूणानिधि तक पहुंचा देंगे.

दूसरी ओर द्रमुक सूत्रों ने कहा है कि सुलह की संभावना बहुत कम है.एम के अलगिरि सहित द्रमुक के छह मंत्री दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौपेंगे.

Advertisement
Advertisement