द्रमुक के छह केन्द्रीय मंत्रियों के इस्तीफा देने के फैसले के मद्देनजर कांग्रेस और द्रमुक गठबंधन टूटने के कगार पर है. केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करूणानिधि से उनकी पार्टी द्वारा संप्रग सरकार से समर्थन वापसी के फैसले पर पुन: विचार करने को कहा है.
मुखर्जी ने द्रमुक के संसदीय दल के नेता टी आर बालू से कहा कि वह सरकार से समर्थन वापसी के फैसले पर करूणानिधि से विचार करने को कहें जिसपर बालू ने कहा कि समर्थन वापसी का फैसला पार्टी की उच्चाधिकार समिति द्वारा काफी सोच विचार कर और सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर लिया गया है फिर भी वह उनकी बात करूणानिधि तक पहुंचा देंगे.
दूसरी ओर द्रमुक सूत्रों ने कहा है कि सुलह की संभावना बहुत कम है.एम के अलगिरि सहित द्रमुक के छह मंत्री दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौपेंगे.