शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी को अपनी पार्टी के समर्थन की घोषणा करने के बाद उन्हें सरकार में ‘सुपर पावर’ बताते हुए कहा कि विपक्ष को इस बात को लेकर प्रसन्न होना चाहिए कि उनके निर्वाचित होने से सरकार ‘निस्सहाय’ हो जाएगी.
बाल ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक संपादकीय में कहा, ‘मुखर्जी मनमोहन सिंह सरकार में एक सुपर पावर हैं और उनके राष्ट्रपति भवन जाने से सरकार जड़ बन जाएगी. विपक्षी दलों को उनके जाने को लेकर प्रसन्न होना चाहिए.’
राजग सहयोगी भाजपा के फैसले के विपरीत संप्रग उम्मीदवार मुखर्जी को समर्थन देने का फैसला करने वाले ठाकरे ने यह कहते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुखर्जी की प्रशंसा की कि उनमें ‘सही निर्णय लेने की क्षमता है.’
उन्होंने कहा, ‘(देश में) वर्तमान अस्थिर स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमने प्रणब का समर्थन करने का निर्णय किया क्योंकि हमें इस बात का पक्का विश्वास है कि केवल वह ही इस स्थिति पर काबू पा सकते हैं और उनमें सही निर्णय लेने की क्षमता है.’
बाल ठाकरे ने अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुखर्जी एक ‘मिसाइल मैन’ नहीं हो सकते, लेकिन वह किसी ‘परमाणु बम’ से कम नहीं हैं.
उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि प्रणब ‘मिसाइल मैन’ नहीं हों, लेकिन उनका वृहद अनुभव किसी परमाणु बम से कम नहीं है. वैसे भी हमारे पास परमाणु बम होने के बावजूद अफजल गुरु ने संसद पर हमला किया. अब प्रणब बाबू को मौका दिया जाना चाहिए कि वे अफजल की गर्दन पर फंदा कसेंगे.’