भारतीय जनता पार्टी ने 2जी घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में यह कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया कि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने जो नोट देखा है उससे छेड़छाड़ की गई थी.
समझा जाता है कि बैठक में भाजपा सदस्यों ने कहा कि 23 मार्च के नोट को बदल दिया गया था. यह नोट 2-जी संबंधी उस विवादास्पद नोट के दो दिन पहले बदला गया था जिसमें तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम का नाम लिया गया था.
सदस्यों ने दावा किया कि वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव द्वारा पेश नोट में ‘मंजूरी’ शब्द को बदलकर ‘अवलोकन’ कर दिया गया.