यूपीए सरकार के कार्यक्रमों में अपने आला नेताओं की अनदेखी से बीजेपी नाराज है.
पार्टी का कहना है कि राष्ट्रपति भवन में स्वतंत्रता दिवस के At Home समारोह में एल के आडवाणी, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को वीआईपी पंक्ति से बाहर रखा गया था. और पूरे समारोह में बीजेपी के ये नेता खड़े ही रहे.
अब पार्टी इस मामले पर राष्ट्रपति से मिलकर शिकायत करने वाली है. हालांकि इस बीच राष्ट्रपति भवन की तरफ से कहा गया है कि समारोह में सभी औपचारिकताओं का ख्याल रखा गया था.
लेकिन बीजेपी का कहना है कि यूपीए सरकार जानबूझकर ऐसा अपमान कर रही है. उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भी आडवाणी जैसे वरिष्ठ नेता को चौथी पंक्ति में जगह दी गई थी.