अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण पर हमला करके भागने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा और विष्णु वर्मा को यहां बाबा खड़गसिंह मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया. बग्गा ने बुधवार को कहा था कि वह एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण करेगा.
इस घटना के संबंध में स्वयं को श्री राम सेना की दिल्ली शाखा का अध्यक्ष बताने वाले इंदर वर्मा को गिरफ्तार किया गया था. जम्मू-कश्मीर में जनमत संग्रह कराने के प्रशांत भूषण के बयान से खफा होकर एक दक्षिण पंथी समूह से संबंध रखने वाले तीन युवकों ने बुधवार को अधिवक्ता के उच्चतम न्यायालय स्थित चैंबर में उनके साथ मार-पीट की थी.
भूषण पर हुए इस हमले के दृश्यों का लोगों ने सीधा प्रसारण देखा था. तीनों उच्चतम न्यायालय के सामने ‘न्यू लॉयर्स चेम्बर’ में उनके चेम्बर संख्या 301 में ‘कश्मीर-कश्मीर’ कहते हुए दाखिल हुए और उनपर हमला कर दिया. घटना के वक्त भूषण एक टीवी चैनल को साक्षात्कार दे रहे थे.
सोशल नेटवर्किंग साईट ‘फेसबुक’ पर ‘भगत सिंह क्रांति सेना’ नाम के एकाउंट धारी ने दावा किया है कि उन्होंने ‘उच्चतम न्यायालय में भूषण के चेम्बर में उनकी जमकर पिटाई की है.’ साथ ही उसपर लिखा गया है कि ‘अगर तुम हमारे देश को तोड़ने की कोशिश करोगे तो हम तुम्हारा सिर फोड़ देंगे.’ यह बातें बग्गा के ट्विटर एकाउंट पर भी लिखी गयी हैं.