अन्ना हजारे पक्ष में मतभेद उभरने की अटकलों के बीच सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने कहा कि प्रशांत भूषण भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का हिस्सा बने रहेंगे.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
इंफाल के लिए रवाना होने से पहले मेधा ने कार्यकर्ताओं के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा, ‘अन्ना हजारे ने यह कभी नहीं कहा कि प्रशांत भूषण टीम का हिस्सा नहीं होंगे. मीडिया ने उनके बयान को तोड़ा मरोड़ा है..प्रशांत भूषण टीम का हिस्सा हैं. वह इस आंदोलन का नेतृत्व करने वालों में शामिल हैं.’