कांग्रेस ने गुरुवार को शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से कहा, 'हम उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. उन्होंने अपने जीवन की लड़ाई बहुत साहस से लड़ी. मुझे पूरा विश्वास है कि वह अपने खराब स्वास्थ्य से भी लड़कर बाहर आ जाएंगे.'
86 वर्षीय ठाकरे श्वसन सम्बंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं. उनकी हालत नाजुक होने की खबरें फैलने के बाद से उनके मुम्बई स्थित आवास के बाहर लोगों की भीड़ जमा है.